बद्रीधाम में अब तक 12 लाख 18 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री कर चुके दर्शन

रिपोर्ट- सोनू उनियाल

चमोली। बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। धाम के कपाट खुलने से लेकर अभी तक बद्रीधाम में रिकॉर्ड 12,18,527 तीर्थ यात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं। हालांकि पिछले दिनों बारिश के चलते तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी लेकिन विगत कुछ दिनों से बद्रीनाथ धाम के मौसम मैं परिवर्तन आ चुका है। चटक धूप खिल चुकी है और साथ ही साथ तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ का कहना है कि आने वाले दिनों मे रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री भगवान बद्री धाम में मौजूद रहेंगे जिन तीर्थ यात्रियों की व्यवस्थाएं लगातार मंदिर समिति कर रही है ।।