देहरादून में लायंस क्लब और पीसीएम ग्रुप की अनूठी पहल, वृद्धों के लिए बनेगा आश्रय भवन

रिपोर्ट सोनू उनियाल

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में वृद्ध लोगों की सेवा और देखभाल के उद्देश्य से लायंस क्लब इंटरनेशनल और PCM ग्रुप के चैयरमैन अपुल मित्तल और माधवी मित्तल ने मिलकर एक आश्रय भवन का निर्माण करने की पहल की है। इस परियोजना की शुरुआत मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान उपस्थित रहीं।

लायंस क्लब के चेयरमैन जितेंद्र चौहान ने बताया कि इस आश्रय भवन का उद्देश्य यहां आने वाले वृद्धों को सम्मान और अपनापन का अनुभव कराना है। उनका कहना है कि वे यहां आने वाले बुजुर्गों को हर संभव सहयोग और देखभाल प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

इस अवसर पर बबीता चौहान ने कहा कि हमारे समाज की संस्कृति वृद्धों की सेवा और सम्मान सिखाती है, लेकिन वर्तमान समय में कुछ हालात ऐसे हो गए हैं कि इस प्रकार के आश्रय भवनों की आवश्यकता महसूस होने लगी है। उन्होंने आश्रय में रहने वाले वृद्धों के लिए हर संभव मदद और खुशी प्रदान करने का आश्वासन दिया।