Haldwani: मुख्यमंत्री ने किया फॉरेस्ट सिटी पार्क का उद्घाटन, नगरनिगम का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी में एफडीआई के सभागार में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाई जाए और गड्ढों को शीघ्र भरा जाए। सीएम धामी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवनिर्मित फॉरेस्ट सिटी पार्क का अवलोकन

वही पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के एफडीआई में बने सिटी पार्क का भी लोकार्पण किया और पार्क परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

नगरनिगम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

इसके बाद सीएम धामी ने हल्द्वानी नगर निगम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति, सफाई व्यवस्था, और शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर निगम शिकायती प्रकोष्ठ में तैनात कर्मचारियों से शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उत्तराकॉन-2024 सम्मेलन को संबोधित किया

वहीं सीएम धामी ने हल्द्वानी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराकॉन-2024 सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस सम्मेलन में प्राप्त सुझाव और मार्गदर्शन चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और सुधार लाने में मील के पत्थर साबित होंगे।

 

सीएम ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार भी उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के कारण आज उत्तराखंड ‘मॉडल हेल्थ स्टेट’ बनने की ओर अग्रसर है।