Karanpryag: नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ली बैठक, वार्डों में नियुक्त किए गए प्रभारी

कर्णप्रयाग। नगर पालिका चुनावों को लेकर मंगलवार को प्रभारी कर्णप्रयाग और जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुकेश नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर के प्रत्येक वार्डों से सभासद पद की दावेदारी और नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी बहुत से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करी।

साथ ही प्रत्येक वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए गए, जिस में सबसे कम उम्र के प्रभारी के रूप में छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेगी को बस स्टैंड वार्ड  6 का प्रभारी नियुक्त किया गया।

साथ ही 7 वार्डों में भी प्रभारी नियुक्त किए गए।  इस बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद रहें और सभी ने मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया ।