One Nation One Election Bill: BJP के 20 सांसद लोकसभा में वोटिंग से रहे गैरहाजिर, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

NEW DEHLI

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश किया। इस बिल पर हुई वोटिंग में 269 सांसदों ने समर्थन किया, जबकि 198 ने विरोध किया। हालांकि, इस महत्वपूर्ण अवसर पर BJP के 20 सांसद सदन में अनुपस्थित रहे।

गैरहाजिर सांसदों पर पार्टी का सख्त रुख

सूत्रों के अनुसार, BJP ने इन अनुपस्थित सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने पूछा है कि व्हिप जारी होने के बावजूद वे सदन से अनुपस्थित क्यों रहे।

BJP ने अपने लोकसभा सदस्यों को तीन-लाइन का व्हिप जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया था कि वे बिल के पेश होने और वोटिंग के दौरान सदन में उपस्थित रहें। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अनुपस्थित सांसदों ने पहले से पार्टी को अपनी अनुपस्थिति के बारे में सूचित किया था या नहीं।

गैरहाजिर सांसदों की सूची में शामिल प्रमुख नाम:

  • केंद्रीय मंत्री: नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • अन्य सांसद: सीआर पाटिल, जगदंबिका पाल, शांतुनु ठाकुर, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

बिल पर वोटिंग के दौरान विपक्ष ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए जोरदार विरोध किया। हालांकि, लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पारित हो गया।