गोपेश्वर। एसपी सर्वेश पंवार ने पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। एसपी ने नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना, चौकियों को सभी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और जिले की सीमा पर वाहनों की गहनता से जांच करने को कहा।
एसपी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी प्रभावी एक्शन प्लान तैयार करें। यात्रा के प्रवास स्थलों व यात्रा मार्गों पर पुलिस तैनात की जाए। निकाय चुनावों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें। स्कूल व शिक्षण संस्थानों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाइल पार्टियों को सतर्क रहने व संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए। ठंड के समय आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं इसलिए रात में गश्त रोज करें।
इसके अलावा नशा, वाहनों की चेकिंग, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, पालाग्रस्त क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने को भी कहा। इस दौरान पिछले माह सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह सहित सभी थाना, कोतवाली व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।