उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान, 23 जनवरी को वोटिंग, इस दिन होगी मतगणना

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। सोमवार को सरकार ने निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

  • 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र
  • 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच
  • 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि
  • 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की होगी तिथि

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी। वहीं अगले साल दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

30 लाख 83 हजार 500 मतदाता करेंगे मतदान 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची 

इससे पहले उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य यानी अनारक्षित थी, तो वहीं इस सीट को अब महिला किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। वहीं हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है।

हल्द्वानी, अल्मोड़ा, श्रीनगर सीटों का स्टेटस बदला 

बता दें कि 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था। आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव किया है और फाइनल लिस्ट जारी की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखंड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी किया।

नगर निगम की आरक्षण लिस्ट

नगर पालिका परिषद की लिस्ट

 

 

 

 

नगर पंचायत की लिस्ट