उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तीन नए आपराधिक कानून को लागू करने संबंधित बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उत्तराखंड शासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में वाइब्रेंट विलेज के तहत चल रहे कामों और शीतकालीन यात्रा के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य के विकास से संबंधित तमाम विषयों को लेकर भी चर्चा की।
गृहमंत्री के साथ की बैठक
गृहमंत्री के साथ मुलाकात पर सीएम धामी ने पत्रकारों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि जुलाई से देश के अंदर नए कानून लागू हुए हैं उनको लागू करने के लिए उत्तराखंड लगातार काम कर रहा है। आज की गृहमंत्री के साथ की बैठक में हमारे द्वारा इसको लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई उनकी समीक्षा की गई। नए कानून देश को नई दिशा देने का काम करेंगे।
आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष पर बोला हमला
वहीं सीएम धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस ने कभी अंबेडकर का सम्मान नहीं किया । कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को कभी कोई पुरस्कार नहीं दिया बल्कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को पुरस्कार दिया। कांग्रेस ने बाबा साहेब के त्यागपत्र को जनता के बीच में नहीं आने दिया क्योंकि इससे नेहरू जी की सच्चाई सामने आ जाती। नेहरू जी ये नहीं चाहते थे कि उनसे काबिल व्यक्ति संसद में बोले। दिल्ली के अंबेडकर सेंटर का निर्माण रोकने की कोशिश कांग्रेस ने की।