उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर भाजपा, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
शनिवार को उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के हरिद्वार,देहरादून,देहरादून महानगर,कीर्तिनगर,डोईवाला, सहित विभिन्न जनपदों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अनेको पार्षद,सभासद और वार्ड मेम्बरों के नामो सहित कुल 35 लोगो की विधिवत रूप से घोषणा कर दी हैं। आम आदमी पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी करेगी।
प्रत्याशियों की पहली लिस्ट