निकाय चुनाव प्रचार: सीएम धामी ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड-शो, प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

Uttarakhand Nikaay Chunaav:उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। जिसको लेकर सभी सियासी दल जोर शोरों से प्रचार करने में जुटे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहाड़ से लेकर मैदान तक ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं।


इसी क्रम में सोमवार को भी सीएम धामी ने भाजपा के लिए श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी,ऋषिकेश और मसूरी, देहरादून में जनसभा और रोड-शो किया।

सीएम धामी ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की।

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे।

आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand Nikay Chunaav: कांग्रेस का वचन पत्र जारी, जनता से किए विकास के ये 26 वादे

कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया।