RISHIKESH KARNPRAYAG LINE: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई बीजी रेल लाइन परियोजना तहत पैकेज में 6 में श्रीनगर (जीआईटीआई ग्राउंड) से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन यार्ड) तक मुख्य सुरंग (सुरंग संख्या-11) की 9.05 किलोमीटर खुदाई का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे पोर्टल वन और एडिट पांच के बीच मुख्य सुरंग का अंतिम ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य सुरंग और सहायक संरचनाएं पैकेज 6 के अंतर्गत मुख्य सुरंग (MT) और आपातकालीन एस्केप सुरंग (ET) के निर्माण के साथ-साथ तेजी लाने के लिए दो अतिरिक्त एडिट सुरंगों का भी निर्माण किया गया है। एडिट पांच श्रीकोट गंगा घाटी के पास और एडिट 6 सुईट गांव में स्थित है।
ये भी पढ़ें 👉:उत्तराखंड के इस शहर में आज भी लागू British Rule! दोहरी पुलिसिंग झेल रहे लोग परेशान; जल्द होगा बदलाव
बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर नई बीजी रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य कर रहा है। टनल कार्यों को 10 विभिन्न पैकेजों में विभाजित किया गया है और विभिन्न कार्यदाई संस्थाएं इन अलग-अलग पैकेजों में कार्य कर रही हैं। रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत पैकेज-6, श्रीनगर जीआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन यार्ड) के बीच स्थित है। पैकेज-6 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना की टनल संख्या-11 जिसकी कुल लंबाई 9.05 किमी है, श्रीनगर और डुंगरीपंथ को जोड़ती है।
ये भी पढ़ें 👉:“दिल्ली में चुनावी मुकाबला: BJP, AAP और Congress के वादों में कौन मारेगा बाज़ी?”
मुख्य टनल संख्या-11 वह टनल है जिसमें ट्रेन चलेगी और एस्केप टनल संख्या-11 आपातकालीन बचाव टनल है जो मुख्य टनल के समानांतर चल रही है। इसलिए दो समानांतर टनल यानी मुख्य टनल व एस्केप टनल पैकेज-6 में निर्माणाधीन है। इसके अलावा टनल नंबर-11 का निर्माण कार्य तेज करने के लिए 2 एडिट टनल का निर्माण भी किया गया है। ये एडिट-5 (श्रीकोट गंगा नाली गैस गोदाम के पास) और एडिट-6 (स्वीत गांव में) हैं। श्रीनगर जीएआईटीआई टनल संख्या-11 का पोर्टल-1 (पी-1) है और डुंगरीपंय/धारी देवी स्टेशन यार्ड पोर्टल-2 (पी-2) है। इस प्रोजेक्ट के साल 2026 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।