राष्ट्रीय मतदाता दिवस: राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित 

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर रेसकोर्स बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न जनपदों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने राज्य में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, क्विज एवं रील प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कैलेंडर, टी-शर्ट शुभंकर “सरूली-सुम्याल” का भी विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सुदृढ़ लोकतंत्र आवश्यक है और लोकतंत्र की सुदृढ़ता का आधार मतदाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने विवेक के आधार पर निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना अमूल्य योगदान दें।

राज्यपाल ने कहा कि मतदान करना, अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदान करके लोग निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी करते है। मतदान से देश का लोकतंत्र और अधिक शक्ति सम्पन्न होता है। राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की उत्तराखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच सुनिश्चित की है।

ये भी पढ़ें 👉:चमोली की 10 निकायों का परिणाम: 2 पर BJP जीती, 6 पर कांग्रेस का कब्जा तो 2 पर निर्दलीय ने भी लहराया परचम

उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में सभी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे हैं, जिसने देश के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर युवा मतदाताओं से सभी निर्वाचनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब सभी लोग मतदान करेंगे।

Uniform Civil Code: उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC, सीएम धामी करेंगे पोर्टल की लॉन्चिंग