रुड़की फायरिंग का मामला: पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन देहरादून से गिरफ्तार 

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में देहरादून से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को देहरादून नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें हरिद्वार पुलिस के हवाले किया जाएगा। जहां उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर सी ओ रुड़की भी मौके पर मौजूद हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वकील भी मौके पर हैं। चैंपियन के कार्यकर्ता थाने में बवाल कर रहे हैं। वे पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉:Haridwar: खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग, माहौल तनावपूर्ण

बता दें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की अदावत कोई नहीं है। ये दोनों ही नेता अक्सर लड़ते भिड़ते दिखाई देते हैं। सियासी जमीन हो फिर सोशल मीडिया दोनों ही जगह दोनों पॉलिटिकल नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं। इस बार मामले बयानबाजी से बढ़कर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया है। जिसके कारण विवाद बढ़ गया है।