Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया।
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को मिली हार
वहीं पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे। 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया और अब उन्हें यहां भी हार मिली है।
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी जीतीं
वहीं एक अच्छी खबर है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हरा दिया है।
ये भी पढ़ें 👉:दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल: 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी के संकेत, AAP को झटका?
दिल्ली कैंट से जीती AAP
आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2029 मतों से विजयी हुए हैं।
शकूरबस्ती से भी मिली हार
शकूरबस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन हार गए हैं। बीजेपी के करनैल सिंह को करीब 21 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है।