MAHASHIVRATRI: सीएम धामी ने किए वनखंडी महादेव के दर्शन, 12 दिवसीय मेले का भी किया शुभारंभ

MAHASHIVRATRI 2025: महाशिवरात्रि के दिन खटीमा विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर में स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में जहां दूर-दूर से शिव भक्त वनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर 12 दिन तक लगने वाले मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ वनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना करी।

सीएम धामी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है।

राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वो खुद वनखंडी महादेव के भक्त हैं। इसलिए मंदिर के विकास हेतु वह हर संभव प्रयास करते आए है। उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही।

ये भी पढ़ें 👉:Kedarnath Dham: 2 मई को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बाबा केदार के कपाट, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित हुई तिथि

इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी ने गौरी शंकर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां आयोजित 25 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की और नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य