चमोली में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशों के क्रम व पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी है।
उक्त परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिए प्रत्येक चरण को राजपत्रित अधिकारियों की कड़ी निगरानी में संपन्न कराया गया, साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी भी कराई गई, ताकि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
भर्ती केन्द्र पुलिस लाइन गोपेश्वर में 24 फरवरी से आरम्भ हुई उत्तराखण्ड़ पुलिस आरक्षी (पुरुष)/पीएसी/आई0आर0बी0(पुरुष) भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 मार्च को सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें 👉:Video: गोविंद घाट में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल हुआ क्षतिग्रस्त, कटा संपर्क, पैदल आवाजाही भी ठप्प
इस परीक्षा में कुल 3461 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें कुल 2677 अभ्यर्थी उपस्थित हुए व 784 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 1998 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक नापजोख/दक्षता परीक्षा पास की गई तथा 679 शारीरिक दक्षता में असफल हुए।