चमोली। नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक के तबादले की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति वन विभाग ने मंगलवार को बायोस्फीयर के कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दी। बुधवार को नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिर्मठ में तालाबंदी की जाएगी। मोर्चा ने कहा कि होली के बाद जिले के सभी वन प्रभागों में ताले जड़े जाएंगे। साथ ही कर्मचारी पूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे।
नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए संयुक्त मोर्चा की ओर से पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने पांच मार्च से चार घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू किया था। अब मंगलवार को सभी वन कर्मियों ने एकत्रित होकर नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उसके बाद कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए। मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि निदेशक का तबादला होने तक तालाबंदी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: अब रुद्रनाथ दर्शन और केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा जरूरी
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह नेगी, कुलदीप खंडूड़ी, अनूप पंवार, चंद्रप्रकाश सेमवाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, सत्येंद्र बर्त्वाल, अंजू कंडारी, सुमन लता जोशी, ममता कनवासी, बुद्धिबल्लभ जोशी सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।