Uttarakhand: चमोली में आसमानी आफत से मची तबाही, उफान पर आए नदी-नाले, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, देखिए video 

  • Uttarakhand: थराली में आसमानी आफत से मची तबाही।
  •  मूसलाधार बारिश से सड़के हुई अवरुद्ध।
  • सिपाही गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये वाहन
  • एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो मलबे में दबी 
  •  कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप हुआ अवरुद्ध 
  • तीन घंटे बाद जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाया गया।

 

उत्तराखंड में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। वहीं, चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। वहीं एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो सिपाही गदेरे से आये मलबे में दब गई।

तीन घंटे की बारिश से गधेरे और नालों में भी उफान आ गया। बारिश के बाद मलबा आने से थराली देवाल मुख्य मोटर मार्ग सहित छह सड़के बाधित हो गई। भारी बारिश से मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मलबा घुसने से सामान भी बर्बाद हो गया। वहीं तीन घंटे बाद जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाया गया।

बता दें कि कर्णप्रयाग समेत आस पास के इलाकों में दोपहर बाद मौसम बदला तो अंधेरा छा गया। इसके बाद भारी बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि भी हुई। जिससे गेहूं सरसों, मसूर व बागवानी और फल पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।