टिहरी विधायक ने चारधाम रेल परियोजना के महत्व पर दिया जोर, बोले- मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़ तक बनाई जाए मिसिंग रेल लाइन

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि चारधाम रेल परियोजना बनने से उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है, जबकि डोईवाला से गंगोत्री के लिए भी रेल लाइन बनने की कवायद चल रही है, उन्होंने कहा कि चारधाम के लिए रेल परियोजना के दौरान ही टिहरी के मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव तक एक रेल लाइन बननी जरूरी है, जिससे यात्री गंगोत्री से यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ इंटरकनेक्ट होकर यात्रा कर सके।

चारधाम यात्रा के लिए मिसिंग लिंक मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव रेल लाइन

वीरवार को पत्रकार वार्ता करते हुए विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि बीते 27 मार्च को उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए मिसिंग लिंक मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव रेल लाइन बनाने के लिए दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र दिया था, जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने कार्यवाही करते हुए 29 मार्च को रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को इस मार्ग के सर्वे के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: थराली विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, दिए ये निर्देश

विधायक ने कहा कि यह लिंक मार्ग बनने से यात्रियों को यमुनोत्री, गंगोत्री के यात्रा करने के बाद वापस डोईवाला नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि वह सीधे मरोड़ा से मलेथा होते हुए रेल से केदारनाथ और बद्रीनाथ जा सकेंगे। इससे हजारों लोगों को भी रोजगार मिलेगा। सामरिक दृष्टि से भी चारधाम रेल लाइन महत्वपूर्ण साबित होगी।

ये भी पढ़ें 👉:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव में पानी की किल्लत..

विधायक ने कहा कि प्रारंभिक सर्वे के तहत करीब 40 किमी के मिसिंग रेल लिंक मार्ग पर 15 से 2 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। जबकि देहरादून से टिहरी के लिए टनल की प्रक्रिया भी गतिमान है। जिससे यह मिसिंग रेल लिंक और भी महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने इस मामले में सांसद अनिल बलूनी, मालाराज्य लक्ष्मी शाह सहित टिहरी के सभी विधायकों से पैरवी करने की अपील की है। कहा कि इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्होंने अवगत कराया हुआ है।

Caveat Petition: कैविएट याचिका क्या है? वक्फ कानून विवाद में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों दर्ज की याचिका, जानें सबकुछ

उपाध्याय ने कहा कि इस सम्बंध में उन्होंने पूर्व में इस रेलवे प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ भी बात की है।