यहां बोल्डर के नीचे दबने से जेसीबी चालक की हुई मौत

द्वाराहाट विधानसभा के असगोली-पैठानी मोटर मार्ग में सिमलगांव के घूने तोक के पास गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। यहां बोल्डर की चपेट में आने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई।

बोल्डर की चपेट में आने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत

जानकारी के मुताबकि हरियाणा निवासी करतार सिंह जेसीबी से सड़क कटिंग कार्य में जुटा हुआ था। एकाएक जेसीबी के ऊपर बोल्डर गिर गया। बोल्डर गिरने से जेसीबी ऑपरेटर बुरी तरह दब गया। जब तक बोल्डर हटाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें 👉:आजादी के 76 साल बाद इस गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने मनाया जश्न

इधर विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि बीती रात अत्यधिक बारिश हुई थी, जिस वजह से पहाड़ लूज होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। जिसका हमें दुख है और मृतक के लिए जो भी सहायता संभव होगी वह दी जाएगी।