Chamoli: मंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनता दरबार/बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में 110 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अवशेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand Cabinet: स्टेट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी, महिलाओं के लिए भी खास योजना, पढ़ें धामी कैबिनेट के अन्य फैसले भी…
शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि एलटी में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। जल्द ही जनपद को शतप्रतिशत शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के बीच में रहकर काम कर रही है। और उनकी समस्याओं का निदान कर रही है। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम घोषणा के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।