देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत 3 रेलवे स्टेशन उत्तराखंड में भी शामिल है। इन तीनों रेलवे स्टेशनों के लिए 83 करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
जल्द होगा कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 30 करोड़ की लागत से देहरादून के हर्रावाला स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे। 29 करोड़ की लागत से हरिद्वार के रुड़की रेलवे स्टेशन काम होंगे। जबकि 23 करोड़ की लागत से नैनीताल जनपद के लालकुआं स्टेशन का कायाकल्प होगा।