Karanprayag: कपीरी पट्टी के कंडारा गांव की कलावती देवी एक हफ्ते से लापता, परिजनों ने लगाई खोज की गुहार

Karanprayag: चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित (कपीरी पट्टी) कंडारा गांव की महिला कलावती देवी एक हफ्ते से लापता है।

परिजनों ने लगाई खोज की गुहार

वहीं पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज कराई। जबकि परेशान मायके पक्ष के लोग कोतवाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचे और महिला की जल्द तलाश की मांग की।

Chamoli News: तबीयत बिगड़ने से वाण गांव के सैनिक सुरेन्द्र सिंह का निधन, सीएम धामी ने जताया दुख