Chamoli। चमोली जिले में वाण गांव के निवासी सैनिक सुरेंद्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
बता दें कि सुरेंद्र सिंह (29) ज्योतिर्मठ में गढ़वाल स्काउट में लांसनायक के पद पर तैनात थे। सात साल पहले सेना में भर्ती हुए सुरेंद्र ड्यूटी से सोमवार रात को अपने कमरे में पहुंचे। करीब डेढ़ बजे उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। उन्हें ज्योतिर्मठ के सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां करीब तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया गया। सेना ने इसकी सूचना सुरेंद्र के परिजनों को दी।
बुधवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। यहां अंतिम दर्शन करने के बाद पार्थिव शरीर घाट ले जाया गया और सेना की बैंड धुन के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। करीब साढ़े दस बजे पैतृक गांव वाण में उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli News: तबीयत बिगड़ने से वाण गांव के सैनिक सुरेन्द्र सिंह का निधन, सीएम धामी ने जताया दुख
इस दौरान तहसीलदार अक्षय पंकज, राजस्व उपनिरीक्षक याेगेंद्र कुंवर, हीरा पहाड़ी, मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, निवर्तमान जिपंस सदस्य कृष्णा बिष्ट, त्रिलोक बिष्ट, हीरा बुग्याली, उमेश कुनियाल आदि मौजूद रहे।