Dehradun: CSC दिवस 2025 पर सीएम धामी ने उत्कृष्ट वीएलई को किया सम्मानित

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने CSC क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) को CSC वीएलई पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि CSC देशभर में डिजिटल क्रांति का प्रतीक बन चुका है। यह न केवल आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है, बल्कि गांव-गांव तक सरकारी सेवाओं की पहुंच भी सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में CSC की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, जहां दुर्गम क्षेत्रों में भी डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उत्तराखंड में वर्तमान में 13 हजार से अधिक CSC केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से यूसीसी पंजीकरण, प्रमाण पत्र जारी करना, डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसी अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि CSC संचालक गांवों में न केवल सेवाएं पहुंचा रहे हैं, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत भारत में आज सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। गांवों की छोटी दुकानों से लेकर शहरों तक, डिजिटल भुगतान आम हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस, ई-टूरिज्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने CSC संचालकों को उत्तराखंड की डिजिटल प्रगति का आधार बताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी सेवाएं गांवों को डिजिटल भारत से जोड़ने की रीढ़ हैं।