रुद्रप्रयाग। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास तीन मंजिला होटल भरभरा कर गिरा। गनीमत रही उस दौरान होटल में कोई भी मौजूद नही था।
आपको बता दें कि देर रात से हो रही बारिश से होटल पर सटी चट्टान का टूटकर होटल पर जा पहुंची जिस से होटल पर दबाव बन गया। सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एकाएक होटल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हालांकि होटल खाली कर लिया गया था इसके बाद यह हादसा हुआ है।