Sawan Kanwar Yatra: सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर किया कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान, गदगद हुए शिव भक्त 

Sawan Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।


हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम पर पहुंच चुका है। गुरुवार को कांवड़ियों के बीच हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कावड़ियों का स्वागत किया। हर साल की तरह मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया और कावड़ियों को उपहार भी भेंट किए। हरिद्वार के ओमघाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कांवड़ियां भी गदगद नजर आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्त कांवड़िए हमारी आस्था श्रद्धा के प्रतीक हैं। उनके सम्मान के लिए हर साल चरण प्रक्षालन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारा प्रयास है कि सभी शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।