Chamoli: सगर गांव में उत्तराखंड की ऐपण कला का प्रशिक्षण ले रही बेटियां 

Chamoli: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा गुरु- शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत दशोली विकास खंड के सगर गांव में क्षेत्र की 30 बालिकाओं को उत्तराखंड की ऐपण कला पेंटिंग का 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे भविष्य में इस कला के माध्यम से अपना जीवको पार्जन कर सके। इस प्रशिक्षण के समापन पर उन्हें 15 हजार रूपये व एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा ।

मास्टर ट्रेनर रिंकी रावत ने कहा कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। एपण विशेषकर शादी विवाह में बनाया जाता है । इस प्रशिक्षण से बालिकाएं भविष्य में अपना स्वरोजगार कर सकते हैं और अपने हाथों से इस कला की बनाई हुई पेंटिंग को बेच सकती हैं ।

प्रशिक्षण ले रही सुषमा बिष्ट ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे । साथ ही उत्तराखंड की इस कला का देश – दुनिया में प्रचार प्रसार भी हो सके । साथ ही रोजगार के अवसर भी मिल सके ।