Uttarakhand: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय व अंतिम चरण के लिए सोमवार को 40 विकासखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके साथ ही 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। चमोली, पौड़ी समेत विभिन्न जिलों के कई क्षेत्रों में वर्षा के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
चमोली में दूसरे चरण का मतदान संपन्न
वहीं पहली चमोली जनपद के दशोली, नन्दनगर, कर्णप्रयाग, पोखरी और गैरसैंण विकास खंडों के 411 मतदेय केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी मतदेय केंद्रों पर 66.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को 89 विकासखंडों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। तब 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआ।