Uttarakhand Panchayat Chunav: चमोली में पूर्व फौजी ने किया बड़ा सियासी उलटफेर, पूर्व मंत्री की पत्नी को दी करारी शिकस्त

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बीच चमोली जिले की रानों जिला पंचायत सीट से एक चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। यहां पूर्व फौजी लक्ष्मण खत्री ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को करारी शिकस्त दी है। खत्री ने रजनी भंडारी को 479 वोटों के अंतर से हराया और शानदार जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें 👉:Tharali: जिला पंचायत की एक सीट पर भाजपा तो दूसरी सीट पर निर्दलीय ने मारी बाजी

इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बीजेपी के चमोली जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल भी चुनावी मैदान में पिछड़ गए और वह चौथे स्थान पर रहे।  इस नतीजे को राजनीतिक गलियारों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रजनी भंडारी की हार को न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत राजनीतिक पकड़ में कमी के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि इसे उनके पति राजेंद्र भंडारी के राजनीतिक भविष्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि राजेंद्र भंडारी हाल ही में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद हुए बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला से हार का सामना करना पड़ा था। अब पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी की हार ने भंडारी परिवार की सियासी साख को एक और बड़ा झटका दिया है।

यह नतीजा सिर्फ पंचायत स्तर के समीकरणों को ही नहीं बदल रहा, बल्कि आने वाले समय में जिले की राजनीति पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है।