Dehradun: बरसात में नदी किनारे बसे लोगों को रहना होगा सजग- संदीप चमोली 

Dehradun: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। जिसके चलते नदियों का जल स्तर खतरे के स्तर के पास पहुंच गया। वहीं देहरादून के धर्मपुर विधान सभा के वार्ड 82 में रिस्पना नदी में अत्यधिक जल भराव होने के कारण स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे सुरक्षा दीवार पुस्ता भी नदी में ढह गया।

इसकी सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, नैनीताल हाईकोर्ट अधिवक्ता और धर्मपुर विधान सभा के पीसीसी सदस्य संदीप चमोली मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से फ़ोन पर वार्ता की और तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नदी किनारे बसे लोगों को सजग होकर रहना पड़ेगा।

वहीं नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष द्वारा रात्रि में ही लोगों के घर खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों में भिजवाया गया। जिसके लिए उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की।