Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी धराली आपदा का रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। रेस्क्यू कार्य में सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस जुटी हुई है।
ग्राउंड जीरो पर डटे हैं सीएम धामी
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों में देने की घोषणा की है।
अगले हफ्ते केंद्र की टीम करेगी आपदा प्रबंधन का दौरा
वहीं धराली में हुए हादसे के बाद अब अगले हफ्ते केंद्र की अंतर मंत्रालय टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी। इस टीम में विभिन्न मंत्रालयों के विशेषज्ञ नुकसान का जायजा लेने के साथ ही बचाव और राहत कार्य की रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा भागीरथी में बन रही झील से पानी की निकासी की निगरानी सेना और राज्य की संयुक्त टीम करेगी।
गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के अधिकारियों के साथ धराली आपदा में बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। प्राधिकरण के विभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि एनडीएमए की ओर से रेस्क्यू अभियान की निगरानी की जा रही है। एनडीएमए के स्तर से जो भी सहायता उत्तराखंड को चाहिए वह तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉:Uttarkashi Cloudburst: धराली में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी, सीएम धामी ने राहत कार्यों के लिए दिया एक माह का वेतन
धराली में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र सरकार के स्तर से हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। क्षती के प्रारंभिक आकलन के लिए अगले सप्ताह टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी।