Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पहाड़ से आए सैलाब में पूरा का पूरा गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। इसी बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सैटेलाइट से तबाही की तस्वीर जारी की है।
ISRO ने अपनी नई सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से बाढ़ के बाद की स्थिति और नुकसान का डिटेल्ड एनालिसिस किया है। सैटेलाइट की एक तस्वीर मंगलवार को खीर गंगा नदी में आई बाढ़ के बाद की 7 अगस्त की है, जबकि दूसरी 13 जून की है, जब सब कुछ सामान्य था। सैटेलाइट से मिली दोनों तस्वीरों में धराली गांव की तबाही साफ दिख रही है। 20 हेक्टेयर क्षेत्र में मलबा फैला है। नदी का रास्ता पूरी तरह बदला है। कई इमारतें जलमग्न है और सब कुछ पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें 👉:Uttarkashi Cloudburst: धराली हादसे के बाद अब केंद्र की टीम करेगी दौरा, पानी की निकासी की निगरानी करेगी सेना
ISRO ने आगे कहा है कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरों के आधार पर वैज्ञानिक और अध्ययन कर रहे हैं ताकि ये पता लग पाए कि हादसे की असली वजह क्या है।
आपदा स्थल पर राहत-बचाव का काम युद्ध स्तर जारी
बता दें कि आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, फायर, राजस्व आदि की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों को प्रातः से ही हेली के माध्यम से आईटीबीपी मातली पहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है। आज प्रातः 9 बजे तक 55 लोगों को आईटीबीपी मातली सिफ्ट किया गया है।