Uttarkashi CloudBurst: धराली में राहत एवं पुनर्वास के लिए कोटक महिंद्रा बैंक ने दिया अपना योगदान

Uttarkashi CloudBurst: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा धराली में राहत एवं पुनर्वास के लिए भेजी जा रही आपदा राहत सामग्री को रवाना किया।

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सी.एस.आर के अंतर्गत 10 से 12 दिनों तक के लिए पर्याप्त कच्चा राशन-आटा, चावल, दालें, मसाले, खाद्य तेल सहित दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ जैसे टूथपेस्ट, नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन आदि दिए गए हैं।

Uttarkashi CloudBurst: उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं 

मुख्यमंत्री ने कोटक महिंद्रा बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा है।