Aadarsh Sanskrit Village: डिम्मर गांव बना चमोली का पहला संस्कृत गांव, गूंजेगी वेदों की ऋचाएं, देववाणी भाषा संरक्षण का बनेगा आदर्श

Aadarsh Sanskrit Village: सीमांत जनपद चमोली के डिम्मर गांव को आदर्श संस्कृत गांव घोषित करने पर आयोजित कार्यक्रम का सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सिंह धामी ने वर्चुअली शुभारंभ किया।

बता दें कि जनपद स्थित डिमर गांव को आदर्श संस्कृत गांव घोषित किया गया है। जिसके मध्य नजर सीएम ने आज वर्चुअली शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान डिमर गांव के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: राज्य के 13 जिलों में 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर डिम्मर गांव के ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद भी किया। इसको लेकर ग्रामीणों ने सीएम का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने डिमर गांव की स्थानीय महिलाओं द्वारा संस्कृत में वार्तालाप करने पर उन्हें बधाई दी।

डिम्मर गांव की ग्राम प्रधान विनीता डिमरी ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आदर्श ग्राम घोषित होने पर संस्कृत का और भी ज्यादा प्रचार प्रसार होगा जो की एक बड़ी उपलब्धि होगी।