Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है। जिसका आदेश भी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी द्वितीय सत्र के दौरान संबंधित विभागों से जुड़े सवालों के उत्तर देने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अधिकृत किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र की शुरुआत 19 अगस्त (मंगलवार) से होने जा रही है। इस सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले सभी विधायी एवं संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने तथा आवश्यक कार्यों के लिए मंत्री सुबोध उनियाल को प्राधिकृत किया गया है।
बता दें कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से 22 अगस्त के बीच उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आहूत किया जाएगा। लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी किसी के पास नहीं थी। इसीलिए कई तरह की चर्चाएं चल रही थी, हालांकि इन तमाम चर्चाओं पर बुधवार को विराम लग गया और सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।