PM Modi Independence Day: परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है…PM मोदी की लाल किले से हुंकार

PM Modi Independence Day: 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किला के प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराया। तकरीबन 104 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने देशवासियों से भारत को हर क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने डिफेंस हो या एनर्जी या फिर कृषि हर सेक्‍टर में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की बात कही। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणाएं भी की।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से करते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने वो करके दिखाया, जो दशकों तक भुला नहीं सकते। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी तक उड़ी है। अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेजी से कर पाते। इसी कारण दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन सा हथियार उन्हें खत्म कर रहा।

पीएम का ऐलान- इस दिवाली पर देशवासियों को मिलेगा डबल तोहफा

पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।

पीएम का ऐलान- विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू

पीएम मोदी ने दूसरा ऐलान करते हुए कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी।

2035 में ‘सुदर्शन चक्र मिशन’

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत अगले दशक में देश की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ शुरू करेगा। उन्होंने कहा, “अगले दस साल में यानी 2035 तक मैं इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण करना चाहता हूं। भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए, हमने सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है। राष्ट्र सुदर्शन चक्र मिशन का शुभारंभ करेगा। पीएम मोदी ने बताया कि नए सुदर्शन चक्र मिशन का उद्देश्य भारत के सामरिक, नागरिक और धार्मिक स्थलों को संभावित दुश्मन हमलों से बचाने के लिए एक कवच तैयार करना और साथ ही नए हथियार विकसित करना है।‍

खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा

पीएम ने कहा कि सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है। भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींच रहा है। मेरे देश की धरती प्यासी है। पिछले कई दशक से इस समझौते ने देश के किसानों का नुकसान किया। अब हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है। आतंक और आतंकियों को पालने पोसने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते। वे मानवता के समान दुश्मन हैं। अब भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु धमकियों को हम नहीं सहेंगे। परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा। आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी कि सेना की शर्तों पर सेना जो लक्ष्य तय करे उसे हम अमल में लाएंगे। भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा।

दाम कम, लेकिन दम ज्यादा

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया गुणवत्ता को स्वीकार करती है। हमारी गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए। सरकार कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उत्पादन लागत कम करने के लिए भी प्रयास कर रही है। विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े हम सभी लोगों को एक मंत्र अपनाना चाहिए, ‘दाम कम लेकिन दम ज़्यादा’।

वोकल फॉर लोकल को भारतीयों का मंत्र बनाएं

वोकल फॉर लोकल के मंत्र को दोहराते हुए पीएम मोदी ने स्‍थानीय उद्यमियों और मैन्‍यूफेर्क्‍चर्स से अपने प्रोडक्‍ट की क्‍वाल‍िटी को बेहतर से और बेहतर बनाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को कहना चाहता हूं कि ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है। भारत सभी का है। हम वोकल फॉर लोकल को सभी भारतीयों का मंत्र बनाएं। भारत के लोगों के पसीने से बनी भारत की चीजें, जिनमें हमारे लोगों की मेहनत की महक हो, हम वही चीजें खरीदें। देश देखते ही देखते बदल जाएगा।

हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन हो

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS से लौट चुके हैं। स्पेस में भी अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत का भी अपना स्पेस स्टेशन होगा, भारत इस पर काम कर रहा है। 140 करोड़ भारतवासी 2047 में विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए ताकत से जुटे हैं। भारत आज हर सेक्टर आधुनिक इकोसिस्टम तैयार कर रहा है। यही हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। मैं अपने युवा, टैलेंटेड यूथ, हर के हर विभाग को आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए।”

युवाओं अपने आइडियाज को कभी मरने मत देना

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के युवाओं से कहता हूं कि अपने आइडियाज को कभी मरने मत देना। मैं आपके साथ खड़ा हूं। आपका साथी बनने के काम करने के लिए तैयार हूं। जो युवा मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचते हैं वो अगर सरकार के नियमों में बदलाव चाहते हैं तो मुझे बताइए। हम एक भी पल अब गंवाना नहीं चाहते। जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं। साथियों आज नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर तेजी से काम हो रहा है।’

2047 में विकसित भारत बनाकर रहेंगे

पीएम ने कहा- जब हम लोकतंत्र और स्वतंत्र भारत की बात करते हैं, तो हमारा संविधान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत होता है। लेकिन आज से 50 साल पहले संविधान का गला घोंट दिया गया था। देश में आपातकाल लगाया गया था। देश की किसी भी पीढ़ी को संविधान की हत्या करने वाले पापियों को भूलना नहीं चाहिए। पीएम ने कहा कि मैंने इसी लाल किले से पंच प्रण की बात कही थी। एक बार फिर से स्मरण करना चाहता हूं। भारत को विकसित बनाने के लिए न झुकेंगे, न रुकेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, 2047 में विकसित भारत बनाकर रहेंगे।

परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है

पीएम ने कहा कि हमें याद रखना है- परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है। जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है। और समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है। हम जीमेंवन , व्यवस्था, परंपराओं में गुलामी का कोई कण बचने नहीं देंगे। हम अपनी विरासत पर गर्व करेंगे। हमारी पहचान का सबसे बड़ी पहचान विरासत है, इसका गर्व करेंगे। एकता सबसे शक्तिशाली मंत्र है। एकता की डोर कोई काट न सके, इसका संकल्प लेंगे।