Dehradun: बंजारावाला में जलभराव से लोगों के घरों में आई दरारें, संदीप चमोली ने मौके पर जाकर प्रशासन से की राहत दिलाने की मांग 

Dehradun। धर्मपुर विधानसभा में बंजारा वाला वार्ड के चांनचक में भारी बारिश के कारण बरसाती नाले में जल भराव होने से स्थानीय लोगों के घरों को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ। लोगों के घरों में जल भराव के कारण दरारें भी आ गयीं। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, सदस्य उत्तराखण्ड पीसीसी और अधिवक्ता संदीप मोहन चमोली ने मौके पर जाकर प्रशासन से लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने का आग्रह किया।

इस दौरान कांग्रेस के सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष मधुसुदन सुन्दयाल भी साथ में मौजूद रहे।