Uttarakhand Monsoon Session: सदन में सीएम धामी ने पेश किया 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी आए

Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड विधासभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू हुआ। पहले ही दिन सीएम धामी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश हुए।

बजट पेश करने के बाद बोले सीएम धामी 

सीएम धामी ने कहा कि यह बजट प्रदेश की गतिमान योजनाओं को गति देने और नई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लाया गया है। बजट में दो हज़ार एक सौ बावन करोड़ रुपये राजस्व मद में और तीन हज़ार एक सौ तिरेसठ करोड़ रुपये पूंजीगत व अन्य विकास कार्यों के लिए प्रावधान किए गए हैं। प्रमुख रूप से इसमें देहरादून में एलिवेटेड रोड परियोजना, जोशीमठ सहित आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर, नंदा राजजात यात्रा, कुंभ-2027 की तैयारियों, पुलिस आवास निर्माण, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल व सड़क परियोजनाओं, महिला स्पोर्ट्स कॉलेज चंपावत और खेलकूद प्रोत्साहन जैसे मदों में धनराशि का प्रावधान शामिल है।

सीएम धामी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है और छोटे राज्यों की श्रेणी में वित्तीय प्रबंधन के मामले में देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है। बेरोजगारी दर में भी राज्य ने चार दशमलव पाँच प्रतिशत की कमी दर्ज की है। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक ‘उत्तराखंड का दशक’ बनाने का है, जिसके लिए हर जरूरी निर्णय और ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।

ये नौ विधेयक सदन पटल पर रखे गए

उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक 2025

उत्तराखंड उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 संशोधन विधेयक 2025

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025

उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025

उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक 2025

उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025

समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025

उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2025

उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025