थराली विधायक और देवाल प्रमुख ने प्रशासन संग किया क्षतिग्रस्त देवाल वाण मोटरमार्ग ल्वाणी का निरीक्षण, दिए जल्द सड़क खोलने के निर्देश

चमोली:  देवाल विकासखण्ड के वाण लोहाजंग को जोड़ने वाली सड़क वाशआउट होने से ल्वाणी में पिछले 11 दिनों से बाधित है। गुरुवार को थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मौके का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक् प्रमुख तेजपाल रावत, उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण रमेश चन्द्र भी मौजूद रहे।

बता दें कि विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात का यह मुख्यमार्ग है। भूस्खलन के चलते इस स्थान पर पहाड़ी वाले हिस्से में आबादी और कृषि योग्य भूमि को भी लगातार नुकसान हो रहा है। वहीं वान लोहाजंग, मुन्दोली, कुलिंग जैसे गांवों में बीमार ,गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्रामीणों को रसद आपूर्ति का संकट भी बना हुआ है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।

Chamoli: विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य मार्ग ल्वाणी में पिछले 10 दिनों से बाधित, जान जोखिम में डालकर आ-जा रहे ग्रामीण 

वहीं ग्रामीणों से वार्तालाप के बाद ग्रामीणों ने सड़क कटिंग के दौरान आवासीय मकानों और कृषि योग्य भूमि के नुकसान होने पर प्रतिकर दिए जाने की शर्त पर अपनी सहमति दे दी।वहीं पहाड़ी वाले हिस्से में सड़क कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने और भविष्य में इस स्थान पर भूस्खलन के स्थायी समाधान के लिए भूगर्भ वैज्ञानिको के सर्वे के आधार पर कार्ययोजना बनाने को लेकर भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।