Chamoli: चेपड़ों की बुजुर्ग महिला करंट लगने से झुलसी, हायर सेंटर रेफर

Chamoli: थराली विकासखंड के चेपड़ों गांव की बुजुर्ग महिला कुुसुमा देवी (70) पत्नी आलम सिंह करंट लगने से झुलस गईं। महिला को एसडीआरएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

चेपड़ों गांव की कुसुमा देवी बुधवार को जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने के लिए एक पेड़ पर चढ़ी थीं। इस दौरान पेड़ की टहनी नजदीक से जा रहे बिजली के तार से लग गई और महिला करंट से झुलसकर नीचे गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के प्रभारी डाॅ. अमित कुमार ने बताया कि महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है