Weather Update: चमोली जिले में भारी बारिश की चेतावनी, 28 अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद

Weather Update: चमोली जिले में भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 वीं तक और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा। जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखण्ड के कई जिलों के साथ ही चमोली में 28 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ बिजली गिरने तथा अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही जनपद के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।