National Sports Day। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह में उत्तराखंड सरकार ने खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में 459 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और 76 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को 15.59 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी और चेक के माध्यम से प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के तहत 3,900 खिलाड़ियों और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत 2,199 खिलाड़ियों को कुल 5.27 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। नई खेल नीति, खेल विश्वविद्यालय और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना इसी दिशा में बड़े कदम हैं। उन्होंने बताया कि खेल विश्वविद्यालय की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करा रही है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जारी रहेंगे।
उत्तराखंड सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और देवभूमि को खेल की भूमि के रूप में पहचान दिलाएं।