Chamoli: नंदानगर घाट में आफत की बारिश ने बढ़ाई टेंशन, जमीनों में आई दरारें, कई घर टूटे, बरात घर में ली 64 प्रभावितों ने शरण

Chamoli: उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर जारी है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटना इन घटनाओं ने लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित कार दिया है। वहीं भारी बारिश ने चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में भयावह स्थिति पैदा कर दी है।

 

यहां लगातार हो रही बारिश के चलते कुंतरी लग्गा फाली मोहल्ले में जमीनों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे यहां 1 मकान और 3 गौशाला पूरी तरह से ढह गए हैं। जबकि 16 आवासीय मकान खतरे की जद में आये हैं। सुरेंद्र सिंह रावत और बाग सिंह कुंवर के घरों सहित कई गौशालाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस स्थिति ने घाट बाजार में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

वहीं जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा दो राहत शिविर बनाए गए हैं जिसमें एक बारात घर भेंटी रोड जिसमें 34 व्यक्तियों को ठहराया गया हैं, दूसरा बारात घर बंगाली रोड जिसमें 30 प्रभावित लोगों को ठहराया गया है। इस प्रकार कुल 64 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

शनिवार को उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए डीडीआरएफ, होमगार्ड, पीआरडी और पुलिस की मदद से यहां निवास करने वाले लोगों को राहत शिविर में आवास और भोजन की व्यवस्था कराई गई है।

ये भी पढ़ें 👉:Tharali: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रुद्रप्रयाग और चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं उन्होंने तहसील और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को क्षेत्र की निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं।