PM Modi: कांग्रेस ने आपका बजट बढ़ाया, हमने कम किया, अब धनतेरस पर रौनक ज्यादा…GST रिफॉर्म पर बोले PM मोदी

PM Modi on GST Rate Change: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने GST रिफॉर्म पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्थिति में उचित स्थान दिलाना है तो समय के साथ बदलाव बहुत जरूरी है। मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना है। मैंने देशवासियों से यह वादा भी किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की दोहरी बौछार होगी।”

पीएम मोदी ने कहा, “अब जीएसटी और भी सरल हो गया है। 22 सितंबर को, जो कि नवरात्रि का पहला दिन है, अगली पीढ़ी का सुधार लागू हो जाएगा क्योंकि ये सभी चीजें निश्चित रूप से ‘मातृशक्ति’ से संबंधित हैं।”

जीएसटी से इन को होगा फायदा

पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है। GST 2.0 ये देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है। नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा। गरीब, निओ मिडिल क्लास, मिडिल क्लास महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान… सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबर्दस्त फायदा होगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले की सरकारों में सामानों पर कितनी बड़ी मात्रा में टैक्स लिया जाता था। ”कांग्रेस की सरकार ने कैसे आपका मंथली बजट बढ़ाया हुआ था, यह कोई भूल नहीं सकता। टूथपेस्ट, साबुन, बालों के तेल, इन पर 27% टैक्स। खाने की प्लेट, चम्मच आदि पर 18-28 फीसदी टैक्स लगता था।

बच्चों की टॉफियों पर भी लगाते थे 21 फीसदी कर

रोजमर्रा की हर चीज पर कांग्रेस के जमाने में इतना सारा टैक्स लगता था। हालत यह थी कि कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे। पता नहीं उस समय आप लोगों का अखबार में ध्यान गया होगा, पता नहीं, मोदी ने किया होता तो बाल नोंच लेते। साइकिल पर भी 17 फीसदी टैक्स लगता था। सिलाई मशीन पर 16% टैक्स लगता था। मिडिल क्लास के लिए घूमना-फिरना सब कांग्रेस ने मुश्किल कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें 👉:GST New Slab: GST में बड़ा बदलाव, आम जनता को क्या होगा फायदा? और कब से लागू होंगे ये नए नियम?

अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपये की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता। लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।”

जीवंत अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न जुड़े

पीएम ने कहा कि जीएसटी सुधारों के जरिये भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न (पंच रत्न) जुड़ गए हैं। पहला कर प्रणाली कहीं अधिक सरल हुई। दूसरा भारत के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता और बढ़ेगी। तीसरा, खपत और विकास दोनों को नया बूस्टर मिलेगा। चौथा, कारोबार सुगम होगा। साथ ही निवेश और नौकरी को बल मिलेगा। पांचवां, विकसित भारत के लिए संघीय संघवाद और मजबूत होगा।