Chamoli : जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली उनके साथ ही जनपद में अन्य निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट को शपथ दिलायी गयी, इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।