Chamoli: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को जिला कार्यालय में गरीब कैदी सहायता योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में विचाराधीन एवं दोषसिद्ध कैदियों को इस योजना का लाभ प्रदान किए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ऐसे गरीब कैदियों को सहायता उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जमानत या अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी दी कि जिला कारागार चमोली में वर्तमान में 03 विचाराधीन बंदी ऐसे हैं जिनकी जमानत माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार की जा चुकी है, लेकिन जमानती प्रस्तुत न कर पाने के कारण उनकी जमानत नहीं हो पायी हैं। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय न्यायालय में जमानत की शर्तों में शिथिलता हेतु पैनल अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक आख्या प्राप्त करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रकरण प्रेषित किया गया है। आख्या प्राप्त होने के बाद इन बंदियों का मामला जिला स्तरीय सशक्त समिति के समक्ष विचार हेतु रखा जाएगा।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, सिविल जज (जू0डी0) लवल कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक हरपाल सिंह रौथाण सहित वर्चुअल माध्यम से प्रभारी कारापाल त्रिलोक चंद आर्य उपस्थित रहे।