Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में फिर फटा बादल, नौगांव क्षेत्र में मची तबाही, घरों-बाजार में घुसा पानी, उफान पर नाले

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र देवलसारी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसके कारण नौगांव खड्ड में पानी का तेज उफान आया और आसपास की बरसाती नदियां भी उफान पर आ गईं। पानी घरों और बाजारों तक घुस गया।

नौगांव में भारी बारिश के कारण नगर पंचायत की सौली खड्ड,नौगांव खड्ड और देवलसारी खड्ड में पानी भर गया है, जिसकी वजह से एक चार पहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन बहने की खबर है। घरों में मलबा घुस गया और मुल्लाना के पास की एक सड़क भी बहने की खबर है। नौगांव-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण, कई वाहन रास्ते में फंस गए हैं। अचानक आए पानी और मलबे ने नौगांव के बाजार में अफरा-तफरी मचा दी।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

एक माह पहले धराली में मची थी तबाही

बता दें कि उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में एक महीने पहले 5 अगस्त को बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना थी। इसके अलावा इससे कई होटलों व घरों को भी भारी हानी हुई थी।