फिल्म “जेलर” रिलीज से पहले उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हुए हैं। वह अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले यहां पहुंचे हैं।

जेलर फिल्म आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर फिल्म आज देश और दुनिया भर में रिलीज हो गई है। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। रजनीकांत इस फिल्म में एक दादा की भूमिका में हैं। वहीं जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को लोगों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

  15 अगस्त तक उत्तराखंड की वादियों में रहेंगे रजनीकांत

बताया जा रहा है कि अभिनेता रजनीकांत उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में 15 अगस्त तक समय बिताएंगे। वह बुधवार शाम इंडिगो की बेंगलुरु वाली फ्लाइट से शाम 3.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से रजनीकांत ऋषिकेश के लिए रवाना हुए, जहां वे एक आश्रम में ठहरे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह मां गंगा के आशीर्वाद लेने और धार्मिक गतिविधियों के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।