CP Radhakrishnan Oath: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने CP राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राधाकृष्णन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

 

 

 

 

 

 

सीपी राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। एनडीए की ओर से प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले थे। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था।

शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे।

राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति के कार्यालय गए और उच्च सदन के पीठासीन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है और बताया है कि राधाकृष्णन 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हो गए हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल थे सीपी राधाकृष्णन

बता दें कि सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। अब चूंकि वह देश के उपराष्ट्रपति बन गए हैं। इस स्थिति में महाराष्ट्र में गवर्नर का पद खाली हो गया। नए राज्यपाल की नियुक्ति तक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का भी कार्यभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है।